UP के लिए रवाना होने से पहले सीएम ने कहा- छत्तीसगढ़ की योजनाओं की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे यूपी के किसान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यंत्री भूपेश बघेल आज यूपी (UP) दौरे के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पहले उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। एयरपोर्ट पर पत्रकारो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज गौरखपुर में किसान रैली है। और उत्तरप्रदेश (UP) में 800 से 1200 रुपए क्विंटल में धान बिक रहा है। खरीदी की कोई व्यवस्था नहीं है। आज भी किसान परेशान है।

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्य तिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर किया नमन

जानवर खुले में चर रहे हैं। जिससे किसान रात में जगकर अपनी फसलों की रक्षा कर रहे हैं। किसान बेहद आक्रोशित है। (UP) इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ की योजनाओं की ओर आशाभरी निगाहों से देख रहे हैं। छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार किसानों के लिए साथ ही गोधन के लिए जो कार्य प्रदेश में हुए है। उसी प्रकार का कार्य यूपी में हो।

Exit mobile version