सीएम साय ने बस्तर में विकास कार्यों की समीक्षा की, योजनाओं के क्रियान्वन में तेजी लाने के दिए निर्देश

बस्तर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बस्तर संभाग में विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार बस्तर को पिछड़ेपन की छवि से निकालकर विकास का प्रतीक बनाना चाहती है। बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर अब उन्नति की कहानी लिख रहा है और यह सब मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व और अधिकारियों की मेहनत से संभव हो रहा है।

इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अरुण देव गौतम सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। बैठक बस्तर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष ‘प्रेरणा’ में आयोजित की गई, जिसमें संभाग के सभी कलेक्टर, एसपी, विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सीएम ने दिए ये निर्देश

इन योजनाओं को लक्ष्य 100 प्रतिशत पूरा करने का टारगेट

बारिश से पहले निर्माण पूरा करने का निर्देश

Exit mobile version