Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट, सीएम साय आज जाएंगे दिल्ली

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे। वे दोपहर 2:15 बजे की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और शाम 4:40 बजे वहां पहुंचेंगे। सूत्रों के अनुसार, इस दौरे के दौरान सीएम साय केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं, जिनमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्तार और निगम-मंडल की नियुक्तियों पर चर्चा हो सकती है।
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राज्य में हलचल तेज हो गई है। चर्चा है कि रायपुर उत्तर से विधायक पुरंदर मिश्रा और दुर्ग शहर से विधायक गजेंद्र यादव को मंत्री बनाया जा सकता है। इसके अलावा, सीनियर नेताओं जैसे अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, और राजेश मूणत के नाम भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना जताई जा रही है।