कांकेर (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़

Kanker रवाना हुए सीएम, कहा- बस्तर की जो पहचान पहले धूमिल हो गई थी अब वह लौट रही

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांकेर जिले के लिए आज रवाना हुए हैं। उन्होंने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोंडागांव जिले को अति नक्सल प्रभावित से अलग करने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि लगातार घटनाएं कम हो रही है।हमारी योजनाओं के कारण वहां के लोगों में विश्वास बढ़ा है।बहुत खुशी की बात है की घटनाएं कम हो रही है। बस्तर की पहचान पहले धूमिल हो गई थी अब वह लौट रही है। हम चाहते हैं कि बस्तर में शांति लौटे.

रामवन गमन पथ पर कहा कि एक एक स्टेज को हम लोग पूरा कर रहे हैं। पहला पड़ाव हमारा चंदखुरी था जहां से हम लोगों ने शुरूआत किया। लोगों के अंदर काफी उत्साह देखने को मिला हजारों लोग वहां जा रहे हैं और दर्शन कर रहे हैं दूसरा शिवरीनारायण है। छत्तीसगढ़ में पूरे पड़ाव है उसको हम धीरे-धीरे पूरा करेंगे। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को देश दुनिया जाने इसके लिए हम काम कर रहे है
पहले नक्सलियों के नाम से जो छत्तीसगढ़ जाना जाता था. जिसका नाम धूमिल हुआ थी उसको हम अब हटाना चाहते हैं।

छत्तीसगढ़ की पहचान संस्कृति से होनी चाहिए। यह योजना बहुत महत्वपूर्ण है जो पूरे छत्तीसगढ़ को जोड़ता है।

चिटफंड कंपनियों के पैसे को निवेशकों को वापसी करने पर कहा कि लगातार कंपनियों के एजेंट लोगों से हम बात कर रहे हैं। जो उनकी और भी संपत्ति है उसकी जानकारी मांग रहे हैं।

प्रदेश के अंदर या बाहर जो भी प्रॉपर्टी है उसकी जानकारी मांगी जा रही। डायरेक्टरों से भी हम बात कर रहे हैं जेल भेजना हमारा उद्देश्य नहीं। हमारा उद्देश्य है कि जो निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है वह उनको मिल जाए। हमारे अधिकारी कर्मचारी कलेक्टर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button