छत्तीसगढ़रायपुर

शेडनेट हाउस एवं हाउस निर्माण में अनियमितता, विपक्ष ने कई सारे मुद्दे उठाकर सरकार को घेरा, मंत्री रविंद्र चौबे ने अधिकारी को किया निलंबित


रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का पांचवा दिन काफी हंगामेदार रहा है. सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने कई सारे मुद्दे उठाकर सरकार को घेरा वही सदन की कार्यवाही स्थगित भी हुई।

ध्यानाकर्षण में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत शेडनेट हाउस एवं हाउस निर्माण में अनियमितता का मामला आया। इस मामले को सदन में नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने उठाया। जिसमें शेड हाउस,पैक हाउस, योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता पाई गई। जिस पर केशकाल विधायक संतराम नेताम ने भी योजना में पाई जा रही। गड़बड़ी को देखते हुए सदन में जांच की मांग की। दोनों विधायकों के बातों को ध्यान में रखते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने योजना के सचिव विस्तृत जांच के आदेश देते हुए एक अधिकारी को निलंबित किया।

Related Articles

Back to top button