Vaishali Takkar Suicide Case: आरोपी राहुल नवलानी इंदौर से गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित किया था इनाम

इंदौर। ये रिश्ता क्या कहलाता है 2 फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है। इंदौर पुलिस ने अभिनेत्री को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने राहुल और उनकी पत्नी के खिलाफ बुधवार को 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। एक्ट्रेस ने पंखे से लटककर जान दे दी थी। वैशाली के इस कदम से फैंस, फिल्म और टीवी जगत के कलाकारों को बड़ा सदमा लगा था। सोशल मीडिया पर आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की जा रही थी।
फंदे से लटका मिला था शव
16 अक्टूबर को वैशाली ठक्कर अपने घर पर मृत पाई गई थीं। उनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था। वैशाली ने पड़ोसी राहुल पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा था कि राहुल शादी करने नहीं दे रहा है। राहुल की गिरफ्तारी की पुष्टि इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी मिश्र ने की है। आरोपी केस दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था।