रायपुर

Raipur: हवलदार का मोबाइल लेकर हुए फरार, मोपेडे में सवार होकर आए 4 युवक, पीछे वाले ने मारा झपट्टा, मां के इलाज के लिए आई थी रायपुर

रायपुर। राजधानी के फाफाडीह चौक के पास मोपेड में सवार लुटेरे महिला हवलदार का मोबाइल लूटकर फरार हो गए। महिला हवलदार अस्पताल से निकलकर कार के पास जा रही थी। दूसरी ओर से मोपेड पर सवार चार युवक आए। और पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर हवलदार का मोबाइल छीन लिया। लूट की वारदात में चार युवक शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि फोन के कवर में एक हजार कैश था। हवलदार लुटेरों के पीछे दौड़ी, लेकिन वे तेजी से निकल गए।

CG Breaking: इस जिले के स्कूल में फूटा कोरोना बम, 22 स्टूडेंट समेत 5 शिक्षक पॉजिटिव

पुलिस ने बताया कि महिला हवलदार योगिता साहू कांकेर के नरहरपुर थाने में पदस्थ है। वह अपनी मां का इलाज कराने के लिए रायपुर आई थी। फाफाडीह के निजी अस्पताल में उन्होंने अपनी मां की जांच करवाने आई थी।  हवलदार ने शुक्रवार को गंज थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button