छत्तीसगढ़महासमुंद

बीजेपी का घोषणा पत्र सभी वर्गों के लिए लाभदायक , भाजपा सांसद, पूर्व विधायक ने भाजपा कार्यालय में की प्रेसवार्ता

मनीष सवरैया@महासमुंद। शहर के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आज क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू, जिला अध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी और पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने छत्तीसगढ़ में हो रहे चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो घोषणा पत्र जारी किया है, वह सभी वर्गों के लिए लाभदायक है।भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही किए गए घोषणा पत्र पर अमल में लाया जाएगा, वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने जो वादा किया था उस वादे से वह मुकर गए, 36 वादों में कोई भी वादा पूरा नहीं किया है।छत्तीसगढ़ की सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है। प्रेसवार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य से कहना पड़ रहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सट्टेबाज हैं जिसका पुख्ता प्रमाण ईडी ने दिया है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छल की है, शराबबंदी की घोषणा के बाद शराबबंदी तो नहीं हुई, बल्कि गली-गली मोहल्ले मोहल्ले शराब की बिक्री हो रही है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने किसानों सहित सभी वर्ग के लोगों को ठगने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से पत्रकारों ने सवाल किया कि भारतीय जनता पार्टी शराबबंदी की बात तो करता है, लेकिन अपने घोषणा पत्र में शराबबंदी की घोषणा नहीं की। इस पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि शराबबंदी का वादा कांग्रेस का था हमारा नहीं। लेकिन सरकार बनने के बाद शराबबंदी पर विचार विमर्श किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button