छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)
नक्सली प्रवक्ता ने जारी किया प्रेसनोट, मारे गए 27 नक्सलियों के नाम का खुलासा

कांकेर। जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ मुठभेड़ में मारे गए 29 नक्सलियों के नाम पर नक्सलियों के द्वारा प्रेसनोट जारी किया गया है यह पर्चा क्रांतिकारी महिला संगठन ने जारी करते हुए मारे गए नक्सलियों के नाम बताये है। 29 में से 27 नक्सलियों के नामों को लेकर विस्तृत जानकारी सामने आई है। आने वाले समय में विस्तृत जानकारी देने की बात लिखी गई है। क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन दंड्यकारण्य की प्रवक्ता रामको हिमाची ने जारी प्रेसनोट में पुलिस के बताए हुए कुछ नामों को गलत बताया है।