छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम को जान से मारने की धमकी….DSP के मोबाइल पर आया धमकी भरा मैंसेज, लिखा- मैं भूपेश और रमन सिंह दोनों को मार डालूंगा…जो करना है कर लो’….

रायपुर।  (Chhattisgarh) वर्तमान सीएम भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बीते सोमवार को साढ़े तीन बजे के करीब डीएसपी सिविल लाइन के सरकारी नंबर पर एक मैंसेज आया था। (Chhattisgarh)जिसमें लिखा था ’24 घंटे के अंदर भूपेश बघेल और  रमन सिंह दोनों को मार डालूंगा” जो करना है कर लो’

(Chhattisgarh)जैसे ही पूर्व और वर्तमान सीएम को जान से मारने की धमकी आई। इसके थोड़ी देर बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

Chhattisgarh: युवा दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री का ट्वीट, युवाओं से किए वादों को दिलाया याद, कहा- राहुल को ना देश सीरियसली लेती है, और ना सीएम भूपेश बघेल

आनन फ़ानन में नंबर ट्रेस किया गया, और मैसेज भेजने वाले युवक को धर दबोचा गया। युवक पचपेढी नाका पर टिफ़िन सेंटर चलाता है जिसका नाम मनीष झाबक है।

युवक को लेकर  जानकारी मिली है कि वह कई बार सनक में ऐसे मैसेज भेजता रहता है और इस फेर में इसके पहले भी पुलिस परेशान हो चुकी है।पर युवक की सनक थमती नहीं है।

Related Articles

Back to top button