छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: निलंबित एडीजी जीपी सिंह पहुंचे EOW ऑफिस, पूछताछ जारी, कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट से मिली थी राहत

 

रायपुर। (Chhattisgarh) निलंबित एडीजी जीपी सिंह सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद आज ईओडब्लयू के ऑफिस पहुंचे। आर्डर की कॉपी लेकर जीपी सिंह आज ईओडब्ल्यू ऑफिस गए। जहां उनसे पूछताछ चल रही है।

गौरतलब है कि देशद्रोह और आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान जीपी सिंह को कोर्ट से राहत मिली थी। साथ ही कोर्ट ने जांच में सहयोग की बात कहीं थी।

Jagdalpur: चिंतन बैठक का दूसरा दिन, बैठक से पूर्व भाजपा नेताओं ने लिया माँ दंतेश्वरी का आशीर्वाद

जीपी सिंह और उनके संबंधियों के घर हुई थी छापेमारी

(Chhattisgarh) भारतीय पुलिस सेवा 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली थी। जिसके बाद एसीबी और ईओडब्लयू की टीम ने उनके घर और निकट संबंधियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान 10 करोड़ रुपए के संपत्ति की जानकारी मिली थी।

Corona का हाल, देश में 41,965 नए मामले, संक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंचा 3.78 लाख के पार, 460 लोगों की गई जान

दो याचिकाएं की थी दाखिल

आईपीएस ऑफिसर के खिलाफ राजद्रोह और आय से अधिक संपत्ति के मामले दर्ज हैं। इन पर आईपीसी की धारा 124 A  के तहत रिपोर्ट दर्ज हुआ था। हालांकि इस मामले में अफसर ने दो याचिकाएं दाखिल की थी। एक याचिका में राजद्रोह के मामले को रद्द करने की मांग की है। और दूसरी में मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button