छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की पत्रकारवार्ता, बोले-7 साल में बढ़ी महंगाई का प्रस्तुत किया आकंलन

रायपुर। (Chhattisgarh) कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कांग्रेस भवन में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि  पत्रकार वार्ता इसलिए है कि जनता को यह बताना चाहते है कि जो महंगाई आसमान छू रही है। उसका कारण प्राकृतिक नहीं है। उसका मुख्य कारण केंद्र सरकार है। (Chhattisgarh) पेट्रोल-डीजल, खाने का तेल , बहुत महंगा है। (Chhattisgarh) घर का सामान या बाकी चीजें यह यूपीए सरकार का जब परिवर्तन के बाद 2014 से मोदी सरकार बनने के बाद 7 साल में कितनी महंगाई बढ़ी इसका आकलन करने के लिए आंकड़े प्रस्तुत कर रहा हूं …

GST में भी अनेक चीजो पर टैक्स लगा दिया गया.

पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते है तो हर चीज के दाम बढ़ते हैं. कारण यह है कि एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार ने निरंतर बढ़ाई.

यूपीए सरकार में 9 रुपये 20 पैसे एक्साइज ड्यूटी थी, लेकिन अब 99 हजार करोड़ की एक्साइज में कमाती थी, लेकिन एनडीए सरकार 4 लाख 51 हजार प्रति वार्षिक वसूली कर रही है …

7 साल में NDA ने 25 लाख करोड़ रुपये वसूला.

कोरोना काल मे सब बन्द था इसके बाद भी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई.

आमतौर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ते थे, तब ही पेट्रोल डीजल गैस के दाम बढ़ते थे लेकिन अब कम भी है तब भी बढ़ाया गया.

Related Articles

Back to top button