Chhattisgarh: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का बयान- BJP में हो सकता है बड़ा विस्फोट, कई नेता हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनीति गलियारों में हलचल तेज हो चुकी है. 17 जून को छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल पूरे होने जा रहे हैं. ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मले पर बयानबाजी भी तेज हो चुकी है.
अभी कुछ देर पहले पूर्व मंत्री बृजहमोहन अग्रवाल ने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में 17 जून के बाद बड़ा घटनाक्रम हो सकता है. वहीं पीसीसी मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा में कभी भी बड़ा विस्फोट हो सकता हैं.
बीजेपी में हो सकता है विस्फोट
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने ने कहा है कि ‘भाजपा के कई नेता अपनी पार्टी से असंतुष्ट हैं. आने वाले दिनों में भाजपा के कई दिग्गज नेता भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.’ उनका यह भी कहना है कि ’15 साल की रमन सरकार से नाखुश कार्यकर्ता कांग्रेस में प्रवेश कर सकते हैं. जिससे भाजपा में कभी भी बड़ा विस्फोट हो सकता है.’
बृजमोहन अग्रवाल ने क्या बयान दिया ?
प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर दक्षिण से विधायक भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि 17 जून के बाद छत्तीसगढ़ में बड़ा घटनाक्रम देखने को मिल सकता है. हमें इंतजार करना चाहिए.