गरियाबंद

Crime: दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने लगाई फांसी, अब जेल के सलाखों के पीछे सास, ससुर और पति

रवि तिवारी@गरियाबंद।  (Crime) जिले के आदिवासी छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गायडबरी में नवविवाहिता के आत्महत्या मामले में पुलिसि ने पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। दहजे प्रताड़ना से तंग आकर मृतिका रोशनी ने गौठान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

जानकारी के मुताबिक मृतिका रोशनी की शादी 2019 में गायडबरी के बोधन राम कुलदीप के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक चल रहा था। लेकिन कुछ महीनों बाद से पति, सास व ससुर के द्वारा दहेज की मांग करते हुए मृतिका को प्रताड़ित कर रहे थे. ये करीब 2 सालों से चल रहा था। मृतिका ने इसकी जानकारी अपने पिता किशनलाल को भी दी थी।

हालांकि रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर मृतिका ने 25 मई 2021 को शाम के समय गौठान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 

जैसे ही इस बात की खबर मृतिका के पिता किशनलाल को पता चली वह घटना के दूसरे दिन ही गायडबरी पहुंच गये। जहां मृतिका के पति बोधन राम द्वारा अपने पिता परदेशी राम कुलदीप एवं परिजन के साथ मिलकर घटना की वास्तविकता छुपाने के नियत से एवं मृतिका के मायके वालो के आने के पहले ही रात्रि में मृतिका के शव को फांसी के फंदे से उतारकर अतिम दाह संस्कार कर दिया था। साक्ष्य छुपाने की नियत से मृतिका के जली हुई अस्थियों एवं राख को तालेसर बांध में विसर्जित कर दिये थे ।

मृतिका के पिता ने पति, सास और ससुर के खिलाफ की शिकायत

इस बात की रिपोर्ट किशनलाल सोनवानी ने 5 जून 2021 को थाना छुरा में किया. थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य द्वारा प्रकरण की गंभीरता के अनुरूप तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की पूरी जानकारी देते हुए मर्ग कायम कर मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक दण्डाधिकारी छुरा से कराया गया । मर्ग जांच पर नवविवाहिता रोशनी कुलदीप द्वारा अपने ससुराल वालों से दहेज मांग की प्रताड़ना से व्यथित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया । जिससे  अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद श्री संजय ध्रुव के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठित की गई.साथ ही आरोपियों की पतासाजी कर उनके निवास स्थान में तडके दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Related Articles

Back to top button