रायपुर। (Chhattisgarh) एसपी राहुल शर्मा आत्महत्या मामले की फाइल फिर खुलने जा रही है। पुलिस अधीक्षक की आत्महत्या की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। जो कि गृहविभाग के अधीन है। (Chhattisgarh) समिति की अगुवाई महानिदेशक संजय पिल्ले करेंगे। इस मामले में सीबीआई पहले ही क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है।
Chhattisgarh: स्वदेशी उत्पादों से सजा बाजार, महिलाओं को मिली आजीविका, पढ़िए पूरी खबर
(Chhattisgarh) गौरतलब है कि बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक भारतीय पुलिस सेवा के 2002 बैच के अधिकारी राहुल शर्मा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। शर्मा पुलिस आफिसर्स मेस में रह रहे थे। दोपहर बाद उन्होंने मेस के बाथरूम में खुद को गोली मार ली थी। आत्महत्या मामले में पूर्व की भाजपा सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।
Raipur: चाकू से ताबड़तोड़ हमला, मामूली विवाद में ठेकेदार के बेटे ने मजदूर पर किया चाकू से वार, मौत
एसपी के परिजनों ने अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाए थे। जिस कमरे में एसपी ने खुद को गोली मारी थी। उसे मजिस्ट्रेट की अगुवाई में खुलवाया गया। जहां इंग्लिश में लिखा एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए सारे वाकये का जिक्र किया था।