छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: 1 दिसंबर से धान की खरीदी, मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा- किसानों के लिए उत्साह का माहौल

रायपुर। (Chhattisgarh) धान खरीदी को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि किसानों का सबसे महत्वपूर्ण कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो हम लोग कर रहे हैं धान की खरीदी है। जिस तरीके से किसानों में उत्साह है, साथ ही जिस तरह से धान की खरीदी का उत्पाद है, मुख्यमंत्री के निर्देश पर धान खरीदी का लक्ष्य 1.5 लाख मेट्रिक टन किया गया है। समुचित छत्तीसगढ़(Chhattisgarh)  में 1 दिसंबर से उत्साह वाला माहौल है।

Kanker: परिवहन एव व्यापारी संघ का मिलन समारोह, बैठक में एक साथ मिलकर काम करने का लिया निर्णय

बता दें कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में धान की खरीदारी 1 दिसंबर से शुरू होने वाली है.  खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी थी.  इसको लेकर सरकार की तैयारियां तेजी से चल रही है. नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश दिए गए है. केंद्रीय पूल के अंतर्गत 61.65 लाख टन अरवा चावल लेने की अनुमति मिली है. केंद्रीय पूल में उसना चावल नही लिया जा रहा है. इससे 500 राइस मिल्स बंद हो जाएगी. केंद्र सरकार से उसना चावल लेने का अनुरोध खाद्य मंत्री ने करने की बात कही.

Related Articles

Back to top button