
बिलासपुर। जिले में हुए सड़क हादसे में मां बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कार चालक और एक अन्य युवक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार काफी तेज थी। जिसकी वजह से कार अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रेलर से टकरा गई। मरने वाले में तीनों महिलाएं हैं। घटना सकरी थाना क्षेत्र की है
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र के शुभम विहार कॉलोनी में रहने वाले शर्मा परिवार की महिलाएं देर रात ढाबा से खाना खाकर लौट रहे थे तभी कार ट्रेलर से टकराई कार उनके साथ परिवार के अन्य सदस्यों भी मौजूद थे।
सकरी टीआई दामोदर मिश्रा ने बताया कि हादसे में प्रीति शर्मा (48 ) पति बरदानी लाल, बेटी श्रेया शर्मा (24) पति शुभम और छोटी बेटी श्रुति शर्मा (19) पिता बरदानी की मौत हो गई है।