Chhattisgarh

Chhattisgrah: मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान दल रवाना, कल होगा उपचुनाव

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Chhattisgrah) मरवाही उपचुनाव को लेकर आज कोरोना संक्रमण को देखते हुये 286 कुल मतदान केन्द्रों में से आज 146 मतदान केन्द्र के लिये मतदान दलों को जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने रवाना किया। बाकी 140 मतदान केंद्रों के लिये मतदान दल कल 2 नवंबर को रवाना किये जाएंगे। मतदान दलों की रवानगी को लेकर कोरोना संक्रमण के चलते भीड़ से बचने के लिये पहली बार दो दिनों में मतदान दलों को रवाना करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।

(Chhattisgrah) वहीं कोरोना मरीजों को 3 नवंबर को शाम पांच से छह बजे तक मतदान करने की व्यवस्था की गयी है। इस बार मतदान सामग्री के साथ ही साथ मास्क सेनेटाईजर भी उपलब्ध कराया गया है। वहीं 1536 डाकमतपत्रों का 70 साल से अधिक उम्र के और कोरोना संक्रमित लोगों ने उपयोग किया है।

Marwahi By Election: आज शाम से थम जाएगा चुनाव प्रचार, 3 नवंबर को होगी वोटिंग…पढ़िए

(Chhattisgrah) 126 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 4 को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। आज शाम छह बजे  बाहर से आए लोगों को मरवाही विधानसभा छोड़कर जाना होगा। इस लिहाज से बाहर से आये नेता गौरेला और पेंड्रा शहरों में ठिकाना बनाकर यहां से चुनावी गतिविधियां संचालित करेंगे।

Related Articles

Back to top button