Chhattisgarh: एक बार फिर विवादों में घिरे विधायक बृहस्पति सिंह…..जानिए अब क्या हुआ

रायपुर। (Chhattisgarh) रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह एक बार फिर विवादों से घिरते नजर आ रहे हैं. इस बार इनका डिप्टी कलेक्टर से गाली गलौज का एक ऑडियो सामने आया है। कथिय आडियो में अपील अवधि में जमीन पट्टे को लेकर विधायक डिप्टी कलेक्टर को गाली दे रहे हैं।
(Chhattisgarh) डिप्टी कलेक्टर ने अपनी सफाई में कहा कि स्टे नहीं होने पर पट्टा जारी नहीं किया है। इतना सुनते भी विधायक उनकी बातों को अनदेखा कर जमकर गालीगलौज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह ऑडियो बृहस्पत सिंह का है, लेकिन lalluram.com इस ऑडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
(Chhattisgarh) गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रामानुगंज विधायक बृहस्पति सिंह के गाड़ी पर हमला हो गया था. उस समय बृहस्पित सिंह गाड़ी में बैठे हुए थे। जिसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस आरोप के बाद छत्तीसगढ़ के सियासत में खलबली मच गई थी।