छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: गार्डन के भीतर ना किसी की तैनाती, न ही रेस्क्यू के लिए पहुंची टीम, भालू की मौजूदगी से दहशत में रहवासी

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Chhattisgarh) मरवाही के जंगलों से भटककर पिछले 10 दिनों से एक भालू पेंड्रा शहर के इन्दिरा गार्डन के आसपास डेरा डाले हुये है।

राहत की बात यह है कि अब तक इस भालू ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। पर इन्दिरा गार्डन और कॉलेज के बीच भालू की मौजूदगी से लोग दहशत में हैं। (Chhattisgarh) इन्दिरा उद्यान के आसपास भालू की मौजूदगी को देखते हुये मरवाही डीएफओ ने शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पर्यटकों के यहां आने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

(Chhattisgarh) जबकि गार्डन के भीतर कोई अतिरिक्त तैनाती नहीं की गई है। न ही भालू को रेस्क्यू करने की तैयारी की गयी है। वनविभाग के अधिकारी इसी उम्मीद में है कि भालू खुद ब खुद जंगल की ओर चले जाएगा। जबकि 10 दिनों से भालू की मौजूदगी किसी भी वक्त कोई बड़े हादसे की आशंका को जन्म दे सकता  है।

Related Articles

Back to top button