National: दुश्मन के उड़ेंगे होश, जोधपुर के आसमान में दम दिखा रहे राफेल और सुखोई, फ्रांस के साथ ‘डेजर्ट नाइट’ की शुरूआत

जयपुर। (National) भारत और फ्रांस की वायुसेना का युद्धाभ्यास ‘डेजर्ट नाइट’ की बुधवार को राजस्थान के जोधपुर में शुरुआत हुई. डेजर्ट नाइट युद्धाभ्यास के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के जिबूती से फ्रांस के चार राफेल लड़ाकू विमान और एक मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट विमान जोधपुर पहुंचे हैं.
(National) जोधपुर के आसमान पर भारत और फ्रांस की वायुसेना के राफेल विमानों के साथ ही सुखोई एसयू-30 एमकेआई भी उड़ान भर रहे हैं(National) राफेल विमान, सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों के साथ तालमेल कर युद्धाभ्यास करेंगे. भारत और फ्रांस के पायलट इस युद्धाभ्यास के दौरान एक-दूसरे के साथ तकनीकी और युद्ध कौशल से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगे.
राफेल विमान को भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किए जाने के बाद यह पहला अवसर है जब फ्रांस से आया लड़ाकू विमान किसी युद्धाभ्यास का हिस्सा बन रहा है.