Chhattisgarh: विधानसभा सत्र की फाइल लौटाए जाने के मामले में मंत्री रविंद्र चौबे का बयान, कहा- राज्यपाल ने जो जानकारी मांगी उन्हें आज दी जाएगी

रायपुर। (Chhattisgarh) टीप के साथ राजभवन की ओर से विधानसभा सत्र फाइल लौटकर जानकारी मांगी जाने के मसले पर संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि लौटाया जाया जैसी बात नहीं है, लेकिन राज्यपाल ने और जानकारी मांगी है कि कौन से विधि विषेयक कार्य सत्र में होने है। (Chhattisgarh) राज्यपाल ने जो-जो जानकारी मांगी है वो आज ही उन्हें दी जाएगी।
गौरतलब है कि (Chhattisgarh) राज्यपाल अनुसुइया उइके ने विशेष सत्र की आहुत फाइल को वापस लौटा दी। बीते सोमवार को सरकार ने 27 से 28 अक्टूबर के बीच सत्र बुलाने की फाइल राजभवन भेजी थी। राजभवन ने प्रस्ताव में सत्र बुलाने के जानकारी नहीं देने का हवाला दिया।
Chhattisgarh: एक सेंकेड और भरभराकर गिरा पूल, पढ़िए पूरी खबर
(Chhattisgarh) वहीं राजभवन ने सरकार से पूछा कि 58 दिन पहले विस का मानसून सत्र आहूत किया गया था। (Chhattisgarh) अचानक ऐसी कौन सी परिस्थिति आ गई कि विशेष सत्र बुलाया जा रहा है। राजस्थान में भी वहीं के राज्यपाल सत्र की फाइल लौटा चुके हैं।