छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 21 जिलों के एसपी बदले, रतन लाल डांगी होंगे सरगुजा के आईजी

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी हुई है, यहां कुल मिलाकर भारतीय व राज्य पुलिस सेवा के 40 अधिकारियों का तबादला किया गया है, इनमें 21 जिलों के एसपी भी शामिल हैं। सरगुजा रेंज के IG आर पी साय को पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है, अब रतन लाल डांगी सरगुजा रेंज के प्रभारी IG बनाए गए हैं।