Chhattisgarh

Chhattisgarh: बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष और सदस्यों के नामों की लिस्ट जारी, 15 जिलों के लिए नियुक्तियां, देखिए नामों की सूची

रायपुर। (Chhattisgarh) राज्य सरकार ने 15 जिलों के लिए बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष और सदस्यों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। बेमेतरा जिला में शेषनाराय़ण मिश्रा अध्यक्ष बनाये गये हैं, जबकि मनीषा तिवारी, मुमताज रवानी और राजेंद्र सिंह बनाफर सदस्य बनाये गये हैं।

Bilaspur: हुआ ऐसा भयानक सड़क हादसा, कांप उठे देखने वाले…….पढ़िए

(Chhattisgarh) बालोद में रीतु बाम्बेश्वर, गायत्री साहू और हेमलाल साहू, कोरबा में बीता चक्रवर्ती,  डिक्सन मसीह, गोकुल दास और चंद्रबाला शुक्ला सदस्य बनाये गये हैं।(Chhattisgarh)  रायगढ़ में दिव्या पांडेय और गोपाल कृष्ण महापात्रा सदस्य बनाये गये हैं।

Bilaspur: आपकी एक आस ,आपकी अमानत आपके पास से जीता लोगो का विश्वास, 130 से लोगों से गुम मोबाइल बिलासपुर वासियों को सौंपा, 50 लाख से अधिक की राशि और मोबाइल बरामद

गरियाबंद के लिए कृष्ण कुमार शर्मा अध्यक्ष, जबकि फहद खान और उमेंद्र सिंह ध्रुव सदस्य बनाये गये हैं। वहीं मुंगेली में मारूत महेंद्र सिंह परिहार अध्यक्ष होंगे।

Related Articles

Back to top button