Raipur: कांग्रेस नेता के भतीजे की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विधायक, महापौर ने किया थाने का घेराव, जमकर हंगामा

रायपुर। (Raipur) राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में कांग्रेस नेता के भतीजे की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इस मामले को लेकर कांग्रेस के विधायक सत्यनारायण शर्मा, महापौर एजाज ढेबर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित कांग्रेसियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात थाने का घेराव कर दिया।(Raipur) वहीं शाम खमतराई रहवासियों ने भी जमकर हंगामा किया।
(Raipur) प्रदर्शनकारी थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर थाने के सामने धरने पर बैठ गए। जब महापौर ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब कहीं जाकर प्रदर्शनकारी वहां से हटे।
गौरतलब है कि मृतक युवक 9 तारीख से घर से लापता था। 10 तारीख को उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। लेकिन सोमवार की शाम खमतराई इलाके में एक कुएं में सूटकेस में भरी जतिन राय की लाश मिली। युवक कांग्रेसी पार्षद अंजलि विभार का भतीजा है।