
रायपुर। राजधानी के लालगंगा शापिंग माल के दुकान में भीषण आग लग गई हैं। आग लगने के बाद पूरे परिसर में धुआं फैल गया। आग फैलते ही मोबाइल कारोबारी और कर्मचारी दुकान छोड़कर जान बचाकर भाग निकले। आग लगने की सूचना के बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग को काबू पाने में जुट गई। आग की सूचना जैसे ही पूरे इलाके में पहुंची, वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखते हुए उसे खाली कराया गया। कॉम्प्लेक्स में आग लगने का कारण अभी अज्ञात हैं। गोलबाजार थाना क्षेत्र का मामला हैं।