ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

आदिवासी समाज के उत्थान और कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध : सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायगढ़ के बोईरदादर में आयोजित अखिल भारतीय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कंवर समाज की मांग पर 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन के प्रथम तल का लोकार्पण किया। समाज के वरिष्ठों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक रीति-रिवाजों से स्वागत किया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आदिवासी समाज का विकास तभी संभव है जब बेटा-बेटी दोनों शिक्षित हों। शिक्षा न केवल रोजगार का साधन है बल्कि व्यक्तित्व विकास और आत्मनिर्भरता का मार्ग भी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासी समाज के उत्थान और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी प्रगति से ही राज्य का संतुलित विकास संभव है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएँ आदिवासी क्षेत्रों में तेजी से बदलाव ला रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित धरती आबा ग्राम उत्कर्ष और पीएम जनमन कार्यक्रम को उन्होंने आजादी के बाद आदिवासी कल्याण का सबसे बड़ा अभियान बताया। इसके माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी एवं अन्य मूलभूत सुविधाएँ दूरस्थ जनजातीय परिवारों तक पहुंचाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि नक्सलवाद राज्य के विकास में सबसे बड़ी बाधा रहा है, परंतु लगातार प्रयासों से इसका अंत निकट है। केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मुख्यमंत्री ने नई औद्योगिक नीति के तहत राज्य में 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त होने की जानकारी दी, जिससे युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

मुख्यमंत्री ने कंवर समाज के लिए सांस्कृतिक भवन, सीसी रोड सहित कई विकास कार्यों की घोषणा की। कार्यक्रम में सांसदों, जनप्रतिनिधियों और समाज के अनेक वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button