Chhattisgarh

Chhattisgarh: पातररास में सर्व छत्तीसगढि़या समाज एकता परिसर का शिलान्यास, सीएम ने कहा- सर्व धर्म समभाव एवं एकता का मिसाल बनेगा

रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दन्तेवाड़ा प्रवास के मौके पर ग्राम पातररास में सर्व छत्तीसगढि़या समाज एकता परिसर का शिलान्यास किया। (Chhattisgarh) इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परिसर छत्तीसगढ़ की धार्मिक सद्भावना के अनुरूप सर्व धर्म समभाव एवं एकता का मिसाल बनेगा। 

Chhattisgarh: विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा-तंत्र क्रिया के जरिए मुझे मारने की कराई गई पूजा, रामविचार नेताम ने कहा- हर बार ईश्वर से बृहस्पति जी के लिए मांगते हैं सदबुद्धि

(Chhattisgarh) सर्व छत्तीसगढि़या समाज एकता परिसर का निर्माण ग्राम पातररास में बैलाडिला जाने वाले मार्ग के किनारे 18.42 एकड़ भूमि में किया जायेगा। इस परिसर में छत्तीसगढ़ में निवासरत सभी समाजों के लिए अलग-अलग भवन निर्मित किए जाएंगे। परिसर में एक सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जायेगा। हर समाज के लिए भूमि आबंटन की जाएगी, ताकि हर समाज आपसी सामंजस्य से सामाजिक सास्कृतिक समारोह का आयोजन कर सकें। सामाजिक भवन निर्माण के लिए कुल 17 समाज ने आवेदन किया है।

Chhattisgarh: डेनेक्स नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री का किया शुभारंभ, सीएम ने कहा- देश-विदेश में चमकेगा दंतेवाड़ा का गारमेंट ब्रांड ‘‘डेनेक्स‘‘

इस अवसर पर दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी एवं राजस्व मंत्री जयसिंग अग्रवाल, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मण्डावी, हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक दन्तेवाड़ा देवती कर्मा, विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम, विधायक चित्रकोट राजमन बैंजाम, कमिश्नर बस्तर जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी पी. सुन्दर राज, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्वनी देवांगन सहित अन्य समाज प्रमुख एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button