
रायपुर। नवा रायपुर के कलिंगा यूनिवर्सिटी में जमकर हुई जूनियर और सीनियर के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में 13 छात्र घायल हुए हैं। विवाद के बाद यूनिवर्सिटी को बंद कर हॉस्टल को खाली कराया गया। यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा छात्रों को अपने अपने घर जाने के निर्देश दिए। दोनों पक्षों की ओर से काउंटर एफआईआर दर्ज की गई है। मारपीट की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई। यह मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।