छत्तीसगढ़रायपुर

Chhattisgarh: स्कूलों पर शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, कोरोना संकट में छात्रों की शिक्षा पर लिया ये फैसला, जानिए

रायपुर। (Chhattisgarh) कोरोना काल में स्कूल खुलने का कोई आसार नहीं दिख रहा है. मगर कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के बच्चों के लिए चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने को लेकर राज्य सरकार नियम बना रही है. (Chhattisgarh) प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग स्वास्थ्य एवं अन्य विभाग से रायसुमारी कर रहा है.

फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. राजधानी समते बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़ में कोरोना के ज्यादा मरीज हैं. वहीं बाकी जिलों का हाल भी स्कूल खोले जाने जैसा नहीं है.

इन विभागों से रायशुमारी के बाद करेंगे फैसला

उन्होंने कहा कि बच्चों को दांव पर नहीं लगाया जा सकता, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम हाथ में हाथ धरे बैठे हैं. भविष्य की तैयारी जारी है, कोरोना से जंग अहम भूमिका निभाने वाले विभाग जैसे हेल्थ, पंचायत, नगरीय निकाय, सभी से रायसुमारी के बाद आगे का फैसला किया जायेगा. फिलहाल स्कूल नहीं खोले जायेंगे.

बच्चों के पालकों से अनुमति लेना जरूरी

उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमानुसार बहुत से सावधानी, पाबंदी, कंटेमेंट जोन, संक्रमित क्षेत्र का आंकलन करना है. साथ पहले बच्चों के पालकों से अनुमति लेना, स्कूल में बच्चों एंव शिक्षकों का प्रतिशत तय करना है. वर्तमान प्रदेश में ऑनलाईन पढ़ाई, पढ़ाई तुहर दुवार, स्पीकर से पढ़ाई, बुलटू से पढ़ाई इत्यादि की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा बच्चों तक पुस्तक पहुंचा दिया गया है, स्कूल में भले ही पढ़ाई ना हो रही है, लेकिन ऑनलाईन पढ़ाई जारी है.

Related Articles

Back to top button