छत्तीसगढ़क्राईमबीजापुर

नक्सलियों ने गला रेतकर सरपंच को उतारा मौत के घाट, 8 से 10 की संख्या में पहुंचे थे नक्सली, अगवा कर की हत्या

बीजापुर. माओवादियों ने पुलिस की मुखबिरी करने के शक में सरपंच की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि, सरपंच को मंगलवार की रात घर से उठाकर माओवादी जंगल की तरफ लेकर गए थे। वहीं, धारदार हथियार से गला रेत दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को गांव के पास ही फेंक दिया था। मामला जिले के तोयनार थाना क्षेत्र का है।

मंगलवार की रात करीब 8 से 10 की संख्या में हथियारबंद माओवादी रतिराम के घर पहुंच गए। उस समय रतिराम अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। नक्सलियों ने रतिराम को उठाया और अपने साथ लेकर चले गए।

परिजनों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन नक्सलियों ने बंदूक के बल पर सभी धमकाया। फिर गांव के पास में ही जंगल में धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को गांव के ही नजदीक फेंक दिया है। फिलहाल जवान अभी गांव नहीं पहुंचे हैं।

Related Articles

Back to top button