देश - विदेश

10 दिन सभी स्कूली बच्चों के लिए रहेंगे बैगलेस, शिक्षा मंत्रालय ने जारी किए गाइडलाइन


नई दिल्ली। आज एजुकेशन मिनिस्ट्री ने स्कूली बच्चों के हित को देखते हुए कक्षाओं के दौरान 10 दिन तक बैगलेस डे के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है।

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आज सोमवार को बैगलेस डे के लिए कक्षा 6 से 8 में इंप्लीमेंट के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। मंत्रालय का मानना है कि इससे स्कूलों में स्कूलों में पढ़ाई को अधिक आनंदमय, एक्सपीरिमेंटल और तनाव मुक्त बनेगा। नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की इकाई पीएसएस सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन द्वारा विकसित ये गाइडलाइन, नई नेशनल एजुकेशन पॉलसी (एनईपी), 2020 की चौथी वर्षगांठ पर जारी किए गए हैं।

स्टडी प्लान का अभिन्न अंग बनाना 

गाइडलाइन में कहा गया है, “10 बैगलेस दिनों के पीछे का विचार उन्हें कक्षा 6-8 तक शिक्षा की मौजूदा स्टडी प्लान के अतिरिक्त टीचिंग, लर्निंग की प्रक्रिया का एक अभिन्न अंग बनाना है। यह न केवल किताबी ज्ञान और ज्ञान के अनुप्रयोग के बीच की सीमाओं को कम करेगा, बल्कि बच्चों को कार्य क्षेत्रों में स्किल आवश्यकताओं से भी परिचित कराएगा, जिससे उन्हें भविष्य के कैरियर पथ को तय करने में मदद मिलेगी।” बता दें कि एनईपी, 2020 में सिफारिश की गई थी कि कक्षा 6-8 के सभी छात्र 10-दिन के बैगलेस पीरिएड में शामिल हों।

Related Articles

Back to top button