छत्तीसगढ़दुर्ग

शिवनाथ नदी उफान पर, 7 फीट ऊपर से बह रहा पानी, नदी किनारे होमगार्ड के जवानों की तैनाती

अनिल गुप्ता@दुर्ग। संभाग में पिछले चार दिनों से अनवरत बारिश हो रही है। जिसके कारण नहर नाले उफान पर है। वही,मौसम विभाग ने ऑरेंज एलर्ट भी जारी किया हुआ है। और अब मोगरा जलाशय से 24 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने का कारण शिवनाथ नदी का जल स्तर भी काफी तेजी से बढ़ने लगा है। 

 दुर्ग की जीवनदायनी शिवनाथ नदी ने अब रौद्र रूप धारण करती नजर आ रही है। महमरा एनिकट पर नदी का जल स्तर 7 फीट ऊपर से बह रहा है। कोटनी बेलौदी घाट का भी एनीकेट बंद कर दिया गया है। वही शहर से लगे कई गांव का संपर्क भी टूट गया है। जिला प्रशासन लगातार परिस्तिथियो पर निगरानी बनाए रखा हुआ है। सावधानी और चेतावनी के पोस्टर सभी एनीकेट पर लगाए गए है। ताकि रपटा को   पार करते समय लोग सजग रह सके। साथ ही,नदी किनारे पर होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है। छत्तीसगढ़ में मानसून के सक्रिय हो चुका है। जिसके कारण लगातर बारिश हो रही है। दुर्ग संभाग में भी पिछले चार दिनों से ही रही झमाझम बरसात के कारण मोगरा जलाशय से 24 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसके कारण शिवनाथ नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।

Related Articles

Back to top button