छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: लापरवाही का नतीजा, बिना अनुमति वैवाहिक कार्यक्रम हुआ संपन्न…परिवार समेत 69 लोग संक्रमित…दुल्हन के पिता खिलाफ मामला दर्ज

बिपत सारथी@पेंड्रा। (Chhattisgarh) देश में चारों ओर कोरोना से हाहाकर मची हुई है । संक्रमण के खतरे को भांपते हुए शादी और अन्तेयष्टि कार्यक्रमों में लोगों की संख्या सीमित कर दी गई है, प्रशासनिक अमला चारों ओर अपील करता नज़र आ रहा है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए शादियों को टाला जाए। (Chhattisgarh) मगर कुछ ऐसे लोग भी है जो संक्रमण के खतरे को नजरअंदाज कर वैवाहिक कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों को न्यौता दे रहे हैं। ऐसा ही मामला पेंड्रा में सामने आया है. जहां प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक परिवार वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न किया। शादी की खुशी तब परेशानी में बदल गई जब परिवार के सदस्यों सहित गांव के 69 लोग कोरोना संक्रमित हो गये हैं। जिसके बाद आनन-फानन में तहसीलदार के शिकायत के बाद दुल्हन के पिता के विरुद्ध गौरेला थाने में मामला दर्ज कर लिया है। प्रशासन के द्वारा शादियों में 10 लोगों की संख्या सीमित की गई है। इसके बावजूद बिना अनुमति के परिवारजनों द्वारा वृहद् रूप में शादी का आयोजन क्यों किया जा रहा है ? जानकारों की माने तो ज़िले में प्रशासन द्वारा लगातार मुनादी करवाने की आवश्यकता है ताकि लोगों तक सारी जानकारी पहुँच सके और सभी लोगों को सुरक्षित रखा जा सके । लेकिन इस मामले के बाद ये कही जा सकती है कि कहीं ना कहीं प्रशासनिक अमले से चुक तो हुई है , जिसका गम्भीर परिणाम देखने को मिला ।

Related Articles

Back to top button