छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: मरवाही में प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस कल करेंगी बैठक, पुनिया होंगे शामिल

रायपुर। (Chhattisgarh) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया नई दिल्ली से इंडिगो के विमान से शाम 4.50 बजे रायपुर पहुंचेगे। इसके बाद शाम 7 बजे प्रदेश चुनाव समिति के बैठक में भाग लेंगे।

(Chhattisgarh) प्रदेश प्रभारी पुनिया 10 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे विस्तार के विमान से रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 10 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस के वर्चुअल किसान सम्मेलन में 307 ब्लाक और जिला कांग्रेस मुख्यालय आयोजित होगा।

Congress: धनेंद्र साहू ने कहा- किसान की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार रमन सिंह स्मृतिलोप के शिकार

(Chhattisgarh) केंद्र सरकार के तरफ से पारित तीन किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ कांग्रेस के आंदोलन के अंतर्गत 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ स्तरीय वर्चुअल किसान सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश के वरिष्ठ नेता उपस्थित होंगे।

Bilaspur: रिश्वतखोर पटवारी, जमीन से जुड़े कार्य कराने के एवज में ले रहा था घूस, अब चढ़ा एसीबी के हत्थे

Related Articles

Back to top button