बिलासपुर

Bilaspur: रिश्वतखोर पटवारी, जमीन से जुड़े कार्य कराने के एवज में ले रहा था घूस, अब चढ़ा एसीबी के हत्थे

बिलासपुर। (Bilaspur) जिले के ग्राम करंगजोरी में 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रायगढ़ में पदस्थ एक पटवारी को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।

(Bilaspur) इस मामले में पटवारी युद्धिष्ठिर पटेल ने जमीन का पट्‌टा बनवाने और जमीन से जुड़े अन्य कार्य के लिए प्रार्थी से 11 हजार रुपए की मांग की थी। बातचीत पर 9 हजार रुपए रकम देने की बात तय हुई। प्रार्थी ने काम के एवज में 2 हजार रुपए पहले दे चुके थे। शेष 7 हजार रुपए काम पूरा होने के बाद देने की बात कही। जिसके बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत एसीबी बिलासपुर में की।

Congress ने कहा- भाजपा को किसानों की नहीं, बल्कि पूंजीपति के तिजोरी और गोडाउन कैसे भरे इसकी चिंता

(Bilaspur) प्रार्थी की शिकायत पर एसीबी मामले की तस्दीक में जुट गई। जांच में सहीं पाए जाने पर एसीबी की टीम ने पटवारी को 7 हजार रुपए नगद लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। जिस पर शिकायत अपराध धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 का कायम कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

Raipur: संसदीय सचिव की प्रेस वार्ता, भाजपा पर लगाये गंभीर आरोप, पढ़िए

Related Articles

Back to top button