Chhattisgarh

Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के आरोप पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- रमनराज में रायपुर, बिलासपुर,बलौदाबाजार जैसी दर्दनाक गुंडाई देखा है जनता ने…

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून और प्रशासन का राज है असंवैधानिक असामाजिक कार्यों के लिए कोई कितना भी बड़ा हो उसे बख्शा नहीं जाएगा, कानून अपना काम कर रही है।

Bribe: 5-5 लाख रुपये की रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार हुए 2 एसडीएम, हाईवे निर्माण के लिए की थी मांग, एक दलाल भी चढ़ा हत्थे

(Chhattisgarh) प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह इन दिनों ट्वीट नेता हो चले हैं, मुद्दों से जूझती भाजपा लगातार झूठ, बेबुनियाद आरोप लगाकर शसक्त विपक्ष होने का झूठा प्रयास कर रही हैं, (Chhattisgarh) जिस घटना को लेकर जनहितकारी भूपेश सरकार पर गुंडाराज का आरोप लगाया जा रहा है वह ठीक उसी तरह झूठे आरोप है जिस तरह गोबर खरीदी योजना पर हास्य परिहास औऱ भ्रष्टाचार होने का झूठा आरोप लगाया जा रहा था, आज उसी गोबर योजना को राष्ट्रीय स्तर पर नयी पहचान मिलने जा रही है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा रमन सिंह जी को शायद याद हो, तखतपुर पूर्व विधायक राजू सिंह छतरी संसदीय मंत्री के पुत्र द्वारा थाने में घुसकर थानेदार की पिटाई। सरगुजा भाजपा सांसद कमलभान सिंह के पुत्र देवेंद्र प्रताप द्वारा पत्रकार राकेश गुप्ता के  माता-पिता से मारपीट एवं थाने में तोड़फोड़, राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भाजपाई गुंडों के द्वारा पथराव और कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न, जिसमें प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गिरीश देवांगन के पैरों में गंभीर चोटें आई थी, बिलासपुर कांग्रेस कार्यालय में घुसकर कार्यकर्ताओ पर रमन सिंह की पुलिस द्वारा खुलेआम  लाठियां भांजी गयी, बलौदा बाजार में छात्रों पर बर्बरता से लाठी भांजी गई, अनेक छात्र घायल हुए, राजधानी रायपुर भाजपा पार्षद द्वारा राजस्व निरीक्षक से मारपीट यह भी जनता ने देखा है। पाटन सड़क निर्माण लोकार्पण के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडई शिलालेख पट्टी तोड़ना, कुर्सियां तोड़ना जैसी बड़ी प्रमुख घटनाएं जनता ने देखी है।

Related Articles

Back to top button