Chhattisgarh: मरवाही जीत पर CM ने कहा- मरवाही का गढ़ जनता का गढ़

रायपुर।  (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि मरवाही जोगी का गढ़ है,लेकिन कांग्रेस जीती है।  83 हजार से अधिक वोट पाकर कांग्रेस प्रत्याशी जीते। (Chhattisgarh)विधानसभा में 70 विधायक कांग्रेस के हो गए। कांग्रेस संगठन के मेहनत के बदौलत जीत मिली।

Bijapur: यहां आयोजित हुआ चिकित्सा परीक्षण शिविर, नि:शक्तजनों को मिला सहायक उपकरण, पढ़िए

 (Chhattisgarh)20 साल से डॉक्टरी के रूप में सेवा मरवाही का गढ़ जनता का गढ़ है किसी व्यक्ति है। लोगों के हक को छीनने का कार्य रमन सिंह ने किया। बीजेपी और जोगी कांग्रेस के बीच का गठबंधन खुल गया।

Balod: अर्जुंदा अब नवीन तहसील, आज से प्रभावशाली और कार्य भी शुरू, यहां संचालित होगा नवीन तहसील कार्यालय

Exit mobile version