Chhattisgarh
		
	
	
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना, कहा- केन्द्र से नहीं मिली कोई जिम्मेदारी, इसलिए खाली बैठे कर रहे हैं ट्वीट
						रायपुर। मुख्यमंत्री सारगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं। रवाना होने से पहले (Chhattisgarh) मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि रमन सिंह ख़ाली बैठे हैं , केन्द्र से कोई ज़िम्मेदारी मिल नहीं रही। इसलिए ख़ाली बैठे बैठे ट्विट करते रहते हैं।
(Chhattisgarh) रमन सिंह खुद को किसान साबित करने में लगे हुए हैं। वो नक़ली किसान हैं। किसान हमेशा एक गमछा रखते है (Chhattisgarh) पर डॉ रमन सिंह दो गमछा रखकर किसान बननें की कोशिश कर रहें, डॉ रमन सिंह को तीन गमछा रखना चाहिए। गले, सिर और पहननें के लिए।
				




