देश - विदेश

गर्ल्स हॉस्टल में घुसा तेंदुआ, 12 घंटे तक खौफ में रहीं छात्राएं

उदयपुर

एक गर्ल्स हॉस्टल में तेंदुआ घुस आया. जिसके बाद 12 घंटे तक छात्राएं दहशत में रहीं. वन विभाग के अधिकारियों ने सबसे पहले पैंथर को पारंपरिक संसाधनों से पकड़ने की कोशिश की. जब उसमें सफलता नहीं मिली तो ट्रेंकुलाइज कर उसका रेस्क्यू किया गया. जानकारी के अनुसार परमात्मा गर्ल्स हॉस्टल में करीब 32 कमरे हैं. जिसमें 50 से ज्यादा छात्राएं रहती हैं.पैंथर के रेस्क्यू से पहले सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.लेकिन सभी छात्राएं काफी घबराई हुई थी. मामला राजस्थान के उदयपुर जिले का है..

तेंदुए को बाहर निकालने के लिए पटाखे भी फोड़े गए लेकिन वो तीसरी मंजिल पर छुपा बैठा रहा. बताया जा रहा है कि तेंदुआ खिड़की के रास्ते हॉस्टल में दाखिल हुआ था. वन विभाग के अधिकारियों ने सबसे पहले पैंथर को पारंपरिक संसाधनों से पकड़ने की कोशिश की. जब उसमें सफलता नहीं मिली तो ट्रेंकुलाइज कर उसका रेस्क्यू किया गया.

12 घंटे तक छात्राएं खौफ के साए में रहीं

हॉस्टल में पैंथर होने की सूचना आसपास के इलाकों में आग की तरह फैली और बड़ी संख्या में लोगों मौके पर जमा हो गई. पुलिस प्रशासन ने किसी तरह से भीड़ को काबू किया. पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने के बाद सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ले जाया गया. जहां डॉक्टर द्वारा उसका चेकअप करने के बाद जंगल में छोड़ा दिया गया.

Related Articles

Back to top button