छत्तीसगढ़

Bhilai: आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्जन भर मोबाईल , एटीएम कार्ड , बैक एकाउन्ट पासबुक , चेकबुक , सिम कार्ड , लैपटॉप बरामद

अनिल गुप्ता@भिलाई। आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले एक आरोपी गिरफ्तार को दुर्ग पुलिस द्वारा ग्रिफ्तार किया गया है। ग्रिफ्तार आरोपी अभिषेक गौर ऑन लाईन आईपीएल सट्टा में भी संलिप्त था।पुलिस ने उसके पास से दर्जन भर मोबाईल , एटीएम कार्ड , बैक एकाउन्ट पासबुक , चेकबुक , सिम कार्ड , लैपटॉप को भी बरामद किया है।

दरअसल आरोपी अभिषेक गौर से तंग आकर निर्भय यादव ने पिछले महीने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।जिस पर स्मृतिनगर पुलिस चौकी में अपराध दर्ज कर जांच की जा रही थी। इस घटना के बाद पुलिस ने सुसाईड नोट भी बरामद किया था।जिसमे दलेश्वर देशमुख , अभिषेक गौर एवं अन्य द्वारा प्रताड़ित करने का उल्लेख मृतक द्वारा किया गया था।जांच में पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि आरोपी अभिषेक गौर ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा में आई डी बेचना एवं सट्टा खिलाने में भी संलिप्त था। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में निरीक्षक गौरव तिवारी प्रभारी सायबर सेल के नेतृत्व में नागपुर टीम रवाना की गई। टीम ने नागपुर पहुँच कर एमबी टॉउन सद्भावना नगर में संभावित पते पर घेराबंदी कर रेड किया।जहाँ पर आरोपी अभिषेक गौर उपस्थित मिला । मकान की तलाशी लेने पर अभिषेक गौर के कब्जे से दर्जनों मोबाईल एटीएम कार्ड , बैक एकाउन्ट पासबुक , चेकबुक , सिम कार्ड , लैपटॉप चरामद हुये है जिससे अभिषेक गौर के द्वारा रेड्डी अन्ना आई डी के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा में संलिप्त होने की पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई है ।

Related Articles

Back to top button