छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: देश में कुल मौत के मामले में छत्तीसगढ़ 6 राज्यों में शामिल, 10 मौत के साथ चौथे नंबर पर राज्य, महाराष्ट्र पहले स्थान पर, स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट

रायपुर। (Chhattisgarh) देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 212 मौत हुई है। देश में कुल मौत के मामलों में छत्तीसगढ़ शीर्ष 6 राज्यों में छत्तीसगढ़ शामिल है। (Chhattisgarh) 10 मौत के साथ चौथे नंबर पर छत्तीसगढ़ है। जबकि 99 मौत के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। (Chhattisgarh) 6 राज्यों में 85.85 प्रतिशत मौत का आंकड़ा दर्ज किया गया।
(1) महाराष्ट्र 99
(2)पंजाब 44
(3) केरल 13
(4) छत्तीसग़ढ 10
(5)तमिलनाडु 9
(6)गुजरात 7