Chhattisgarh: सिर पर ‘उपचुनाव’, मगर बद से बदतर इस गांव के हालात, क्या बदलेगी तस्वीर?Video

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Chhattisgarh) मरवाही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरगवां की जहां आश्रित गांव बघर्रा में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का आभाव है। बघर्रा के ग्रामीणों का कहना है कि हमारा ग्राम पंचायत बरगवां जो 10 किलोमीटर दूर मार्ग की हालत बद से बदतर है। हमें आने जाने में बहुत तकलीफ होती है।
Ambikapur: तेज रफ्तार का कहर, जानिए कहां क्या हुआ….Video
(Chhattisgarh) स्कूल काफी जर्जर हालत में हैं। (Chhattisgarh) खाद्यान्न सामग्री के लिए हमको 10 किलोमीटर दूर बरगवां जाना पड़ता है। यहां आकस्मिक किसी का तबीयत खराब हो जाने पर भी शासन के द्वारा 108 या 102 वाहन यहां तक नहीं पहुंच पाता है। उपचुनाव से खासा उम्मीद है कि कहीं न कहीं इन हालातों की तस्वीर जरूर बदल जाये। बहरहाल अब अब देखना यह हालत कब तक सुधर पाती है,
Kanker: अब ये कैसी मुसीबत! धान की फसल पकने को तैयार, मगर क्यों बढ़ गई किसानों की परेशानी, Video