Chhattisgarh
Chhattisgarh: ‘भ्रमजाल जैसी स्थिति निर्मित करने वाला बजट’….बजट को लेकर कृषि मंत्री का बयान


रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसग़ढ सरकार के प्रवक्ता और कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने बजट को लेकर बयान दिया है। उन्होंने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि भ्रमजाल स्थिति निर्मित करने वाला बजट है।
(Chhattisgarh) आम लोगो को इससे कोई फायदा नहीं है। (Chhattisgarh) कृषि मंत्री ने कहा तमिलनाडु, असम और पश्चिम बंगाल जैसे चुनावी राज्यो को फोकस करके बजट बनाया गया।
The hair is real hair, can be dyed or perm, it is recommended to buy!