छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: बिना आदेश बांटी पुस्तकें…..डिपो प्रभारी पर गिरी गाज, संस्पेंड

रायपुर। (Chhattisgarh) बिना आदेश किताब बांटने मामले में पाठ्य पुस्तक निगम ने डिपो प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। निगम ने शिकायत सहीं पाए जाने पर यह कार्यवाही की है।

जानकारी के मुताबिक निगम ने दिसंबर के बाद किताब बांटने का आदेश जारी नहीं किया था।

(Chhattisgarh) इसके बावजूद राजनांदगांव डिपो प्रभारी ने पापुनि से बिना अनुमति कुछ स्कूलों को चालान के जरिए किताबें वितरीत कर दी. निगम ने कमेटी गठित कर जांच के निर्देश भी दिए हैं।

गौरतलब है कि 8 फरवरी को राजनांदगांव डिपो से चालान के द्वारा पुस्तक भेजने का मामला उजागर हुआ था।

Related Articles

Back to top button