Chhattisgarh

Chhattisgarh: अमिताभ जैन बने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, 1989 बैच के है आईएएस अधिकारी..लंदन में भी कर चुके हैं काम

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र अमिताभ जैन नये सेक्रेटरी चीफ होंगे। मुख्य सचिव आरपी मण्डल  का आज कार्यकाल समाप्त हो चुका हैं। जिसके बाद अमिताभ जैन को नए सीएस की जिम्मेदारी मिली है। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव के पद पर अगले आदेश तक अस्थायी रूप से नियुक्ति हुई है. 

(55) वर्षीय आईएएस अधिकारी अमिताभ जैन अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त और जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल चुके हैं. 

Sarguja: राजस्व टीम की कार्रवाई, धान से भरा ट्क किया जब्त, मुखबिर से मिली थी सूचना, प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी

(Chhattisgarh) अमिताभ जैन भारतीय सिविल सेवा के 1989 बैच के अधिकारी हैं और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ कैडर में तैनात रहे हैं. (Chhattisgarh) इससे पहले अमिताभ जैन लंदन स्थित भारतीय हाई कमीशन में मिनिस्टर (आर्थिक) भी रह चुके हैं. जहां वह भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिए काम कर चुके हैं.

Chhattisgarh: सुब्रत साहू को मिला छग पर्यावरण संरक्षण मंडल का अतिरिक्त प्रभार, 13 IAS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल. जानिए किसको मिली कौन सी जिम्मेदारी

अमिताभ जैन एक मकैनिकल इंजीनियर हैं और आईआईटी दिल्ली से सिस्टम एंड मैनेजमेंट में मास्टर की डिग्री भी ले चुके हैं. अमिताभ जैन केन्द्र में भी अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button