Chhattisgarh
		
	
	
Chhattisgarh: मंत्री के बेटे पर आरोप, राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा की 25 एकड़ जमीन हड़पने का मामला, बीजेपी ने गठित की जांच टीम….पढ़िए पूरी खबर
 
						जशपुर। (Chhattisgarh) जिले के गुतकिया ग्राम से बड़ी खबर सामने आ रही है। राष्ट्रुपति के दत्तक पुत्र की 25 एकड़ जमीन पर मंत्री अमरजीत भगत के बेटे के नाम से कराए जाने की सूचना है। पीड़ित पहाड़ी कोरवा परिवार ने धोखे से जमीन हड़पने का आरोप लगाया। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जांच कमेटी गठित की है। (Chhattisgarh) यह जांच दिल पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगा। (Chhattisgarh) और सारी परेशानियों का जानेगा। जांच के बाद टीम पूरी जानकारी बीजेपी पार्टी को देगा।

 
				




