Uncategorized

Chhattisgarh: होली पर कृषि मंत्री ने प्रदेशवासियों से की अपील, बोले- जान है तो जहान है, होली तो हम अगले साल भी मना सकते हैं…

रायपुर।cमकि होली का दिन रंग, गुलाल, फाग और नगाड़ों के बीच गांव में गुजरता था। (Chhattisgarh) पर अभी कोरोना को लेकर जो स्थिति है, उसे देखते हुए होली सामूहिक रूप से मनाने का समय नहीं है।

(Chhattisgarh) कलेक्टर के गाइडलाइन के अनुसार ही हमें होली मनाना चाहिए। जान है तो जहान है, होली तो हम अगले साल भी मना सकते हैं।

सीएम द्वारा बुलाई गई बैठक पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि कोरोना की स्थिति हम सबके लिए काफी गंभीर चेतावनी है । मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को समीक्षा कर निर्णय लेने का अधिकार दिया है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए क्या किया जा सकता है, इसको लेकर विचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button