छत्तीसगढ़क्राईमरायपुर

रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर फायरिंग मामला: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, बदला लेने के लिए हिस्ट्रीशीटर ने की फायरिंग

रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर फायरिंग मामले में दो शख्स को गिरफ्तार किया है..बताया जा रहा है कि घायल साहिल जब जेल में था, तो उसने साहिल नाम के ही युवक पर ब्लेड से हमला किया था। इसी बात का बदला लेने फायरिंग की गई। पुलिस के मुताबिक एनडीपीएस एक्ट के आरोप में साहिल का भाई शाहिद जेल में बंद है। साहिल जैसे ही मिलकर जेल परिसर के बाहर निकला मौके पर उपस्थित तीन बदमाशों में से एक बदमाश शानू महराज उर्फ शेख सहनवाज ने गले के पास दो राउंड फायर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक गेट के पास सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से घायल शेख साहिल छर्रा उसके गले और चेहरे के धंस गए। साहिल जेल में अपने भाई से मुलाकात करने गया था। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने देसी कट्टा से फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Related Articles

Back to top button