छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: धान के अवैध तस्करों को रोकने प्रशासन ने तेज की कार्यवाही, अब यहां से जब्त हुआ 48 क्विंटल अवैध धान जप्त

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। (Chhattisgarh) जिले में अवैध रूप से धान भंडारण की शिकायत पर  लगातार कार्रवाई की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच दल द्वारा विगत दिवस नगर पंचायत पेंड्रा के अमरपुर निवासी अश्विनी पिता रामदयाल के यहां 48 क्विंटल अवैध धान जप्त किया गया है।

इनके परिवार का कुल 5 टोकन आज के लिए काटे गए थे लेकिन उनके पास धान नहीं पाया गया। जिस कारण उनका जांच कर रकबा समर्पण की कार्रवाई की जानी है।

Kanker: सुनिए सहकारिता विस्तार अधिकारी और समिति अध्यक्ष के बीच बातचीत का ऑडियो, लगा है ये आरोप

जब्ती की कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड अपूर्व टोप्पो, तहसीलदार एवं पटवारी संदीप प्रजापति की उपस्थिति में की गई।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान की खरीदी शुरू हो चुकी है। वहीं रविवार को बकावंड तहसील के करीतगांव में करीतगांव में 700 कट्टा और उड़ियापाल में 100 कट्टा धान जब्त किया गया। धान खरीदी के दौरान होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशों के तहत यह कार्रवाई बस्तर अनुविभागीय दंडाधिकारी ओमप्रकाश वर्मा द्वारा की गई।

Related Articles

Back to top button